Quantcast
Channel: Technology | TeamQube.com, bringing all indian news together
Viewing all articles
Browse latest Browse all 5

त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान

$
0
0
Updated on: Mon, 17 Jun 2013 03:36 PM (IST)<br/><br/>त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान<br/><br/>नई दिल्ली। 28 जून से वेस्टइंडीज में शुरू हो रही वनडे त्रिकोणीय सीरीज (सेलकन मोबाइल कप) के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया। भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही टीम इंडिया ही वेस्टइंडीज में त्रिकोणीय सीरीज खेलने जाएगी। जून और जुलाई में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में वेस्टइंडीज और भारत के अलावा तीसरा देश श्रीलंका है।<br/><br/>इस सीरीज का पहला मुकाबला 28 जून को वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला 30 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा। इसके अलावा भारत को 2 जुलाई और 9 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ, जबकि 5 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ एक और मुकाबला खेलना है। 11 जुलाई को त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।<br/><br/>टीम इंडिया<br/><br/>महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, इरफान पठान, इशांत शर्मा, मुरली विजय, उमेश यादव, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, अमित मिश्रा, सुरेश रैना, रोहित शर्मा और विनय कुमार।<br/><br/>मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर<br/><br/>Web Title: Indian Cricket Team unchanged for Celkon Mobile Cup triangular tournament

Viewing all articles
Browse latest Browse all 5

Latest Images

Trending Articles





Latest Images